लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करें : एडीएम
बाजपुर में, जिलाधिकारी अशोक जोशी ने एसडीएम कार्यालय और तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए और फरियादियों की शिकायतें सुनी जाएं।...
बाजपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अशोक जोशी ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय और तहसील का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। एडीएम जोशी ने कहा कि कर्मचारी समय से काम निपटाएं और फरियादियों की शिकायतों को सुनें। उनका समय से निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि बीते दिनों आयुक्त ने समय-समय पर एसडीएम और तहसील कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए थे। एडीएम ने पत्रवालियों व हाजिरी रजिस्टर को भी जांचा। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, राजस्व निरीक्षक दीपक चौहान, मोहन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।