खो-खो और वॉलीबाल में खटीमा की टीम विजयी
रुद्रपुर में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में बालिका वर्ग की कराटे प्रतियोगिता, खो-खो, वॉलीबॉल...
रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने किया। बालिका वर्ग की कराटे प्रतियोगिता में 40 किलो भार वर्ग में दिव्यांशी चंद ने पहला, प्रियांशी चंदेल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर 45 किलो भार वर्ग में अदिति गुप्ता ने पहला और मनकीरत कौर ने दूसरा, अंडर 45 से अधिक भार वर्ग में साक्षी भंडारी ने पहला, खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 50 किलो भार वर्ग मे अंशिका घानी ने पहला, शिवानी ने दूसरा, अंडर 50 किलो भार वर्ग से अधिक में राधिका ने पहला, तनुश्री बहम ने दूसरा स्थान पाया। अंडर 17 की खो-खो प्रतियोगिता में खटीमा की टीम ने रुद्रपुर की टीम को हराया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खटीमा की टीम ने रुद्रपुर को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं टेबल टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में आरुषि अरोरा ने पहला, प्रतीक्षा बोहरा ने दूसरा स्थान पाया। डबल्स टेबल टेनिस में रिया और तनिष ने खुशी बोहरा और देव शर्मा को हराया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की और युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमल सक्सेना, विजय रावत, गगनद्रीत सिंह, भावना कान्याल और मिन्द्र सैनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।