द्वितीय जिला स्तरीय जू–जित्सु आज मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में
उधमसिंह नगर में 29 सितंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय जू-जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन...
जिला जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधमसिंह नगर के तत्वाधान में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 29 सितंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय जू-जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर भारत भूषण चुघ की अध्यक्षता जिला जू-जित्सू कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला जू-जित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सेंसई किशोर सिंह ने प्रतियोगिता के उद्घाटन, प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सहभागिता दिलाने, विधि व्यवस्था, चिकित्सा से संबंधित तथा अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया। अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड राज्य स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में निष्पक्ष परिणाम के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन होगा। उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की और जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के वाइस चेयरमैन सतनाम चावला तथा प्रतियोगिता के समापन और पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर के प्रिंसिपल दीपक गुप्ता द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी की देखरेख में संपन्न होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।