Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDistrict Development Plan PM Gati Shakti Implementation in Udham Singh Nagar

डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान को ऊधमसिंह नगर का चयन

ऊधमसिंह नगर जिले के विकास के लिए पीएम गतिशक्ति डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। उप सचिव रमेश कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों, पेयजल, और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 22 Nov 2024 06:55 PM
share Share

अब एक क्लिक पर जिले के विकास की पूरी कार्ययोजना सामने होगी। विकास से संबंधित सभी तरह की जानकारी भी मिल सकेगी। पीएम गतिशक्ति डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान को लागू करने को लेकर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से उप सचिव डीपीआईआईटी नई दिल्ली रमेश कुमार वर्मा ने जानकारी ली। उन्होंने बताया कि देश के 27 आकांक्षी जनपदों में योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान को ऊधमसिंह नगर जिले का भी चयन हुआ है। कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उप सचिव रमेश कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पुल, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, शहरी विकास, पर्यटन, नगर विकास, नियोजन, परिवहन, कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने बताया कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जिले का भी चयन किया गया है। इसके तहत पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिले में सड़क, पुल, नहरें, नदियां, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी, वन, पेयजल, सीवरेज आदि के विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्लानिंग सुगमता से हो सकेगी। परियोजना के क्रियान्वयन में समय और संसाधन की बचत होगी तथा योजना की डुपलिकेसी को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप जिला स्तर की सभी प्लानिंग इस पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उप सचिव ने पहले स्तर की प्लानिंग की ट्रेनिंग भी दी। उप सचिव वर्मा ने बताया कि भविष्य में जिले के विकास के लिए यदि कोई कार्ययोजना तैयार की जानी है तो इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिल सकेगी। उप सचिव ने पीपीटी के माध्यम से जिला प्रबंध प्लान (पीएमजीएसडीएमपी) पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियन्ता सिंचाइ पीसी पांडे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें