Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDineshpur Triumphs Over Kolkata in Niranjan Mandal Women s Football Final

दिनेशपुर ने कोलकाता को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

दिनेशपुर की टीम ने निरंजन मंडल मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में कोलकाता को 3-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। दिनेशपुर ने पहले हाफ में तीन गोल दागे, जबकि कोलकाता ने एक गोल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 17 Nov 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

दिनेशपुर संवाददाता। रुद्रा यंग क्लब के तत्वावधान में नगर के शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रही निरंजन मंडल मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दिनेशपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 3-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। रविवार को कोलकाता और दिनेशपुर की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें दिनेशपुर ने मध्यांतर से पूर्व ही कोलकाता के खिलाफ तीन गोल दागकर बढ़त हासिल की। उधर, कोलकाता के खिलाड़ियों ने संघर्ष कर एक गोल किया। तय समय में दिनेशपुर की टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। कोलकाता की प्रमिला को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि दिनेशपुर की टीम को वीमेन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, निवर्तमान चेयरमैन सीमा सरकार, सत्यजीत विश्वास, सुनीता मिस्त्री, रवि सरकार, हिमांशु सरकार, हिमांशु मंडल, रजत अरोड़ा, नितिन चटर्जी, धर्मेंद्र पांडेय, रावेंद्र मंडल, देवव्रत कुमार, मनोज राय, विकास सरकार, कन्हाई मंडल, प्यारी मोहन, सत्यप्रकाश सिंह, गोविंद मंडल, दीपक मक्कड़, नित्यो मंडल, सुकुमार सरकार, गोपाल चक्रवर्ती, केएन मिश्रा, भोला शर्मा, अनिल मिश्रा, सुधाकर दुबे, तरुण सिंह, दुर्गेश राय, परमानंद चौरासिया, सागर सिंह, महेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद पासवान, मुकेश कुशवाहा, केएन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें