जाफरपुर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
दिनेशपुर के जाफरपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 12 अक्टूबर को हुई इस घटना में 35 राउंड फायरिंग हुई थी। चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।...
दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर के जाफरपुर में दो पक्षों में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 21 आरोपियों में से सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इससे पहले चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 12 अक्टूबर की देर रात दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर फायरिंग हुई थी। इस दौरान 35 राउंड से अधिक फायर किए गए थे। मामले में दोनों पक्षों के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं फरार आरोपियों का मनोबल तोड़ने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उन पर महज 5-5 रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं पुलिस ने सोमवार देर शाम रात सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्की पुत्र मक्खन सिंह निवासी शिमला पिस्तौर लालपुर किच्छा को उसके किराए के मकान रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।