Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDineshpur Residents Urge MLA Arvind Pandey to Combat Drug Abuse and Rising Crime

विधायक पांडे से दिनेशपुर वासियों ने लगाई नशा रोकने की गुहार

दिनेशपुर के निवासियों ने विधायक अरविंद पांडे से मुलाकात की और क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार और बढ़ते अपराध के बारे में चिंता जताई। विधायक ने आश्वासन दिया कि नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 Oct 2024 07:55 PM
share Share

दिनेशपुर वासियों ने मंगलवार को विधायक अरविंद पांडे से मुलाकात कर क्षेत्र में नशा रोकने की गुहार लगाई। उन्होंने विधायक के समक्ष दिनेशपुर में नशे के अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम पुलिस और नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं के साथ ही बढ़ते क्राइम ग्राफ का मामला रखा। इसपर विधायक पांडे ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी जरूरी होगा किया जाएगा। मंगलवार विधायक अरविंद पांडे से कैंप कार्यालय गूलरभोज में दिनेशपुर के जनप्रतिनिधियों व युवाओं ने मुलाकात कर दिनेशपुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दिनेशपुर थाना के अंतर्गत क्षेत्र में नशे का अवैध करोबार समस्या बना हुआ है। धड़ल्ले से हो रहे अवैध नशे के कारोबार को रोकने में पुलिस ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा क्राइम का रास्ता अपना रहे हैं। हाल ही में दिनेशपुर में टुकटुक चालक व गदरपुर में एक बुजुर्ग की हत्या इसका उधारहण है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि दिनेशपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशे का कारोबार किया जा रहा है। जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदार अधिकारियों ने समय से इस पर अंकुश नहीं लगाया तो जो भी जरूरी होगा इसके लिए वह तैयार हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादी रंजन मंडल, चंदन नगर ग्राम प्रधान विकास, श्रीरामपुर ग्रामप्रधान भावेश विश्वास, निवर्तमान सभासद सुनीता मिस्त्री, गोविंद मंडल, सुकुमार सरकार, प्रसन्नजीत शाह, रोहित मंडल, सुब्रत तरफदार, विकास मंडल, विशु राय, राजू गाईन, प्रोजीत मंडल, शेखर महाल्दार आदि दर्जनों मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें