दिनेशपुर की रामलीला में सीता हरण का मंचन
दिनेशपुर में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में स्थानीय कलाकारों ने सीता हरण और राम-सुग्रीव की मित्रता का शानदार मंचन किया। रावण ने साधु का रूप धारण कर सीता का हरण किया, जबकि प्रभु राम का शबरी से...
दिनेशपुर। रामलीला कमेटी दिनेशपुर के तत्वावधान में चल रही रामलीला में स्थानीय कलाकारों ने सीता हरण और राम-सुग्रीव की मित्रता का मनमोहक मंचन किया। मंगलवार देर रात आईटीआई मैदान रामलीला में रावण ने अपनी बहन सूर्पणखा का बदला लेने के लिए साधु का भेष धारण कर सीता का हरण किया। इसके प्रभु श्रीराम का शबरी से मिलना सुग्रीव से मित्रता का मंचन किया गया। इससे पूर्व, रामलीला मंच पर कांग्रेस की महिला प्रदेश मंत्री ममता हालदार और आशुतोष राय, लक्ष्मी राय को प्रभु राम का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष योगेश मिगलानी, पूर्व अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह, केके गाबा अशोक अरोरा, राजेश नारंग, भोला शर्मा, विजय जल्होत्रा, गुलशन मिगलानी, दीपक मक्कड़ सहित अशोक कालड़ा, विकास अरोरा, सतीश राजपाल, मांगेराम, प्रमोद अरोड़ा, चेतन सुखीजा, अश्विनी शर्मा, संजू बजाज, पवन शर्मा, शिवम, सुनील कुमार, लक्ष्मण राणा, गगन चावला, दीपक चावला, गगन शर्मा मीडिया प्रभारी दलीप रावत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।