दिनेशपुर की रामलीला में राम गए वनवास
दिनेशपुर में दिनेशपुर नाट्य क्लब द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया। चौथे दिन, कलाकारों ने श्रीराम का वनवास मंचित किया। राजा दशरथ ने श्रीराम को अयोध्या का राजकाज देने का निर्णय लिया, लेकिन कैकेयी ने 14...
दिनेशपुर। दिनेशपुर नाट्य क्लब के बैनर तले आईटीआई मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन कलाकारों ने श्रीराम वनवास का मंचन किया। दिनेशपुर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष योगेश मिगलानी के नेतृत्व और अशोक चावला के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सीता स्वयंवर के बाद जब श्रीराम-लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते हैं तो पूरे राज्य में खुशियां मनाई जाती हैं। राजा दशरथ श्रीराम को अयोध्या का राजकाज देने का निर्णय करते हैं। अंतिम समय पर कैकेयी अपनी दासी मंथरा के कहने पर पूर्व में दिए गए राजा दशरथ से दो वर मांग लेती है। पहले में वह श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत को अयोध्या का राजा बनाने के लिए कहती हैं। इसके बाद श्रीराम-सीता और लक्ष्मण वन के लिए प्रस्थान करते हैं। इस दौरान केके गाबा, भोला शर्मा, कांवल सिंह, थानाध्यक्ष नंदन सिंह राठौर, शिवम शर्मा, दीपक चावला, गगन शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक मक्कड़, विजय खुराना, प्रमोद अरोरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।