ढोल नगाड़ों से भगवान वाल्मीकि की मूर्ति का विसर्जन
आंबेडकर नगर में स्थित भगवान वाल्मीकि के अनुयायियों ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति का विसर्जन किया। श्रद्धालु आंबेडकर नगर से जुलूस निकालकर ढोल नगाड़ों के

खटीमा। आंबेडकर नगर में भगवान वाल्मीकि के अनुयायियों ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति का विसर्जन किया। श्रद्धालु आंबेडकर नगर से जुलूस निकालकर ढोल नगाड़ों के साथ मेलाघाट स्थित शारदा नहर में पहुंचे। भाजपा नेता मनोज वाधवा ने कहा कि वाल्मीकि मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना की गई है। इसलिए पुरानी मूर्ति का विसर्जन किया गया है। यहां नपा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, नवल वाल्मीकि, रामू भारती, मुखर्जीत राणा, लक्ष्मण भंडारी ,आशीष श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, हरीश भट्ट, प्रदीप गुप्ता, रवि सक्सेना, छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा, महामंत्री अर्पित कॉलोनी, शुभम वाल्मीकि, राहुल सक्सेना आदि रहे। 08 केटीएम 03पी
खटीमा में सोमवार को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति ले जाते श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।