Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDemolition Notices Issued for Eight Illegal Houses at Sitarganj ITI Land

आईटीआई परिसर से 8 अतिक्रमणकारियों को खाली करने का नोटिस

सितारगंज के नहरपार आईटीआई को हस्तान्तरित सरकारी भूमि में आठ मकान ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किये हैं। आईटीआई प्रशासन के अनुरोध पर राजस्व विभाग ने पैमाइ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 1 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई परिसर से 8 अतिक्रमणकारियों को खाली करने का नोटिस

सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के नहरपार आईटीआई को हस्तान्तरित सरकारी भूमि में आठ मकान ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किए गए हैं। आईटीआई प्रशासन के अनुरोध पर राजस्व विभाग ने पैमाइश कर आईटीआई की 1.29 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन किया है। इसमें आठ मकान अवैध कब्जे में चिह्नित कर निशान लगाए हैं। आईटीआई प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेज दिए हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सितारगंज में इन दिनों करीब 3.50 करोड़ की लागत से 30 बेड का बालिका छात्रावास का निर्माण चल रहा है। इसके साथ ही आईटीआई परिसर में चाहर दीवारी का कार्य होना है। प्रधानाचार्य इतिका त्यागी ने बताया कि आईटीआई की भूमि परिसर में आठ मकान बने हैं। इन मकानों के स्वामियों को स्वत: निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए कहा गया है। प्रधानाचार्या ने बताया कि 24 मार्च को मकानस्वामियों को 15 दिनों में स्वत: सामान हटाने व निर्माण ध्वस्तीकरण कराने को नोटिस जारी कर रिसीव कराए गए हैं। निर्माण हटने के बाद आईटीआई परिसर की चाहर दीवारी कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें