युवक से अभद्रता करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग
सतसंग सभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से ज्ञापन भेजकर आदर्श कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पिल्खवाल को निलंबित करने की मांग की। उन पर युवक जसदीप सिंह के साथ अभद्रता करने का...
सतसंग सभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से ज्ञापन भेजकर युवक से अभद्रता करने के आरोपी आदर्श कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा की जनपद ऊधम सिंह नगर के आदर्श कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पिल्खवाल ने 18 सितंबर की शाम को चेकिंग के दौरान युवक सरदार जसदीप सिंह के साथ अभद्रता की। जिला पुलिस प्रशासन ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है, लेकिन एसआई पूर्व में भी अन्य स्थानों पर पोस्टिंग के दौरान विवादित रहा है। इसके चलते समाज में अभी भी एसआई संदीप पिल्खवाल के कृत्यों से व्यापक रोष है। सभा ने चौकी इंचार्ज पिल्खवाल को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा, सचिव जगजीत सिंह मल्ली , कोशाध्यक्ष रमनदीप सिंह सेठी, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह गांधी, जनक सिंह, सुखविंद्र सिंह, जितिन ग्रोवर, बलजीत सिंह, जगतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, गगनदीप अरोरा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।