Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDemand for Arrest in Double Murder Case at Rudrapur Grain Market

दोहरे हत्याकांड से दहला शहर, कोतवाली का किया घेराव

रुद्रपुर की गल्ला मंडी में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को शहरवासी कोतवाली पहुंचे। बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों ने 24 घंटे में कार्रवाई न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड से दहला शहर, कोतवाली का किया घेराव

रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में तड़के दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के तमाम लोग सोमवार को कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपियों की 24 घंटे में कार्रवाई नही की तो आंदोलन किया जायेगा। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार को सुबह बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति ने भागकर जान बचाई। दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की सुबह गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से मामले की जानकारी के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत सिंह के साथ दुकान पर पहुंचे। दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में 62 बर्षीय गुरमेज के पैर और उनके 28 बर्षीय बेटे मनप्रीत सिंह के सीने में गोली लगी। जबकि हनी ने वहां से भागकर जान बचाई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जान पड़ताल की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमाट्रक के लिए लाया गया। इसके बाद शहर के तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए। वहां कोतवाली का घेराव करते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अन्दर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो शहर के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। घेराव करने वालों में सलविंदर सिंह कलसी, तेजेंद्र सिंह बिर्क, संतोष सिंह रंधावा, देवेंद्र सिंह बिर्क, हरप्रीत सिंह बिर्क, बलबीर सिंह बिर्क हरपाल सिंह पाल्ली बलदेव सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें