Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDelhi Public School Rudrapur Hosts Annual Sports Day with Emphasis on Discipline and Sportsmanship

डीपीएस में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नव्या पांडे ने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया। कक्षा दो से पांच के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 27 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि फोरेस्टर उत्तराखंड सरकार नव्या पांडे ने किया। शुक्रवार को विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बच्चों का उत्सावर्धन किया। इसके बाद कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, ड्रिल, ताईक्वाडो, दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि नव्या पांडे ने मंच से संबोधन कर बच्चों को खेल भावना और अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं ने छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया है। वहीं छात्रों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपने कौशल का परिचय दिया गया है। इस बाद उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें