दैनिक निशुल्क योग कक्षा संचालन को लेकर चर्चा
गूलरभोज में दैनिक निशुल्क योग कक्षा के संचालन को लेकर बैठक हुई। युवा भारत पतंजलि योगपीठ के प्रभारी केवला नंद जोशी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने ऑनलाइन और पारंपरिक योग कक्षाओं पर चर्चा की। उन्होंने...
गूलरभोज। गूलरभोज में दैनिक निशुल्क योग कक्षा के संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को युवा भारत पतंजलि योगपीठ के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी केवला नंद जोशी की अध्यक्षता में युवा भारत के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान ऑनलाइन चल रही कक्षा के साथ ही पारंपरिक निशुल्क दैनिक योग कक्षा के संचालन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि योग से असाध्य रोगों को भी ठीक किया जा सकता है। इसके कई उदाहरण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में प्रस्तुत हो चुके हैं। यहां प्रभारी अरुण कुमार, बाबूराम, महेश कुमार, रोशन आहूजा, पंचम सिंह, तरुण भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।