Cyber Fraud Ranikhet School Operator Loses 92 Lakhs in Stock Market Scam रानीखेत के स्कूल संचालक से 92 लाख की साइबर ठगी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCyber Fraud Ranikhet School Operator Loses 92 Lakhs in Stock Market Scam

रानीखेत के स्कूल संचालक से 92 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर में एक स्कूल संचालक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 92 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। पीड़ित ने अज्ञात नंबर से मैसेज आने के बाद निवेश किया, लेकिन जब बड़ी रकम निकासी करने की कोशिश की तो ठगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 10 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
रानीखेत के स्कूल संचालक से 92 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर, संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर रानीखेत के एक स्कूल संचालक से 92 लाख की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को साइबर क्राइम पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती ने साइबर क्राइम पुलिस पंतनगर को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं। बीती 23 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया।

लालच में आकर उन्होंने मांगने पर कुछ दस्तावेज व्हाट्सएप कर दिए। इसके बाद उनको लिंक भेजकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। इसके बाद उन्होंने ऐप के जरिए रकम निवेश करना शुरू किया। 18 मार्च से 30 अप्रैल तक उन्होंने अपने चार बैंक खातों से 15 बार ट्रांजेक्शन कर ऐप के जरिए 92,04,775 रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद उन्हें ऐप में करीब 4.70 लाख का मुनाफा दिखाया गया। इस बीच उन्होंने दो बार एक-एक हजार रुपये की निकासी भी की। इसके बाद उन्होंने बड़ी रकम निकासी की कोशिश की तो 24 घंटे में रकम उनके बैंक खातों में आने का मैसेज आया। 6 मई तक भी रकम नहीं आने पर उन्होंने ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उनसे 5 लाख रुपये की मांग की गई, तक उनको साइबर ठगी होने का अहसास हुआ। कोट... पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस टीम पीड़ित की रकम को साइबर ठगों के बैंक खातों में होल्ड कराने की कोशिश में जुटी हुई है। - अरुण कुमार, प्रभारी, साइबर क्राइम थाना पंतनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।