Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCyber Fraud Man Loses 1 08 Lakh in Loan Scam

लोन देने का झांसा देकर खाते से 1.08 लाख उड़ाए

खटीमा में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को लोन दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से 1.08 लाख रुपये चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठग ने एटीएम और आधार नंबर लेकर पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 6 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
लोन देने का झांसा देकर खाते से 1.08 लाख उड़ाए

खटीमा, संवाददाता। साइबर ठग ने लोन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से 1.08 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस्लाम नगर निवासी चुम्मन खान ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा खटीमा में खाता रहा है। पिछले माह उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने अल खैर इस्लामिक बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन दिलाने की बात कही। उसके मना करने के बाद भी उसने किसी तरह उसको आश्वस्त करके उसका एटीएम नंबर, आधार नंबर और खाता संख्या ले ली। साथ ही उसके खाते से बीमा करने की धनराशि 1750 रुपये भी निकलवा ली। बाद में दिखाने के लिए उसके खाते में 50 हजार की रकम डाल दी। वह रमजान के महीने में रोजे रखकर मस्जिद में ही रहता था। इस कारण लगभग दो सप्ताह तक उसने मोबाइल का प्रयोग नहीं किया।

ईद वाले दिन 31 मार्च की शाम जब उसने अपना खाता चेक किया तो उसमें से धनराशि गायब थी, जिसका विवरण उसने बैंक से निकलवाया। उसके खाते में 1,14,534 रुपये थे, जिसमें से 1,08,675 रुपये की रकम थोड़ी-थोड़ी करके निकाल ली गई। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार उसके खाते में जो धनराशि है, जिसमें 48,096 रुपये उस पर बकाया दिखाया जा रहा है। उसने खाता फ्रीज करा दिया है। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस से जांच कराने और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें