Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCyber Fraud 2 48 Lakh Rupees Stolen from Rudrapur Resident s Bank Account

धोखाधड़ी कर खाते से 2.48 लाख रुपये उड़ाए

रुद्रपुर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2.48 लाख रुपये चुरा लिए। पीड़ित कृष्ण कांत त्यागी ने बताया कि 23 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर अनजान कॉल और एसएमएस आने लगे। बाद में पता चला कि उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 7 Nov 2024 06:04 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। साइबर ठगों ने ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति के खाते से 2.48 लाख रुपये उड़ा लिए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मूल ग्राम बनबरियापुर बृथला आगरा एवं हाल ट्रांजिट कैंप फुलसुंगा निवासी कृष्ण कांत त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका केनरा बैंक रुद्रपुर में खाता है। 23 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर लगातार एसएमएस व फोन आ रहे थे। इसका उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में उसे पता चला कि उसके खाते से 99,995, 50 हजार, 98 हजार रुपये कट गए हैं। इस पर उसने बैंक में संपर्क किया और खाता ब्लॉक कराया। कृष्ण कांत ने अज्ञात पर फर्जी तरीके से नेट बैंकिंग एक्टिव कर मोबाइल हैक कर खाते से 2,47,995 रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें