Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCyber Crime Awareness Initiative by Police in Dineshpur for Students

साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ जागरूक किया

दिनेशपुर में पुलिस की साइबर सेल ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध बढ़ रहा है और छात्रों को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 18 Nov 2024 06:05 PM
share Share

दिनेशपुर, संवाददाता। पुलिस की साइबर सेल ने सोमवार को अटल उत्कृष्ट स्व.चितरंजन राहा इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में जीजीआईसी तथा जीआईसी के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं। बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। अपराधियों से इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। यहां पर एसपी मनोज कत्याल, एसपी सिटी क्राइम निहारिका तोमर, थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एसआई संतोष उप्रेती, एसआई प्रदीप भट्ट मौजूद रहे।

फेसबुक और इंस्टाग्राम से दूरी बनाने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत होंगी

दिनेशपुर। एसएसपी ने सभी विद्यार्थियों को फेसबुक तथा इंस्टाग्राम से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि जो बच्चे फेसबुक तथा इंस्टाग्राम से वास्तविक रूप से दूरी बनाएंगे उनको दिनेशपुर पुलिस के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। फेसबुक हेकिंग, बारकोड से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें