Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCultural Festival Celebrates Indian Heritage at Rudrapur College

एसबीएस कॉलेज में संस्कृति कला और संस्कृति उत्सव आयोजित

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के तत्वावधान में संस्कृति कला और संस्कृति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यहां व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
एसबीएस कॉलेज में संस्कृति कला और संस्कृति उत्सव आयोजित

रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के तत्वावधान में संस्कृति कला और संस्कृति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यहां विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला व संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना से हुई। इस दौरान छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, ताकि भारतीय संस्कृति की विविधता का सुंदर परिचय मिला। प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रभारी मयंक रतूड़ी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारी परंपराएं जीवंत रहती हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता भी मिलती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके उभान ने कहा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। 'संस्कृति' उत्सव के माध्यम से छात्र अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम की संयोजक एवं इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अपर्णा सिंह ने कहा कि यह उत्सव विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। इतिहास परिषद की अध्यक्ष तरन्नुम और उपाध्यक्ष धीरज गंगवार ने कार्यक्रम में निष्ठापूर्वक कार्य किया। उन्होंने कहा कि आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ-साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने की प्रेरणा देगा। यहां पर विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, संगीत, नाटक और पारंपरिक लोककला की सुंदर झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन बीए चतुर्थ सेमेस्टर के शुभांशु बिष्ट और अनामिका सिंह ने किया। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद जोशी, प्रो़ हेमलता सैनी, प्रो़ रविन्द्र सैनी, प्रो़ शंभु दत्त पाण्डेय, डॉ़ प्रदीप कुमार, डॉ. चन्द्र पाल , डॉ. रोमा शाह, निकिता, नीतू, प्रतीक्षा, मेहक, मानसी, काजल, शकुंतला, कामना, युसुफ, स्वेता, शाजिया, सालेह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें