Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCourt Orders Release of 7 5 Crore in Fake Check Fraud Case at IndusInd Bank Rudrapur

फर्जी चेक से निकाली रकम में से 7.5 करोड़ आएंगे वापस

रुद्रपुर के इंडसइंड बैंक में फर्जी चेक से निकाले गए 13.51 करोड़ में से 7.5 करोड़ रुपये को पुलिस ने फ्रीज कर दिया था। शनिवार को कोर्ट ने वादी पक्ष को राहत देते हुए फ्रीज की गई रकम को वापस खाते में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 7 Sep 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर के इंडसइंड बैंक में फर्जी चेक से निकाले गए 13.51 करोड़ में से 7.5 करोड़ रुपये पुलिस ने फ्रीज कर दिए थे। शनिवार को कोर्ट ने वादी पक्ष को राहत देने वाला फैसला किया। वहीं फ्रीज की गई रकम को वापस खाते में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। दो सिंतबर को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के इंडसइंड बैंक के खाते से फर्जी चेक लगाकर 13.51 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर देवेन्द्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फर्जी चेक से निकाली गई राशि में से 7.5 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंक अकाउंट में फ्रीज कर दी थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शनिवार को कोर्ट ने वादी पक्ष विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट के फ्रीज की गई रकम को वापस एसएलएओ के खाते में डालने के आदेश जारी किए हैं। रकम जिस बैंक के खाते के गई थी, उन सभी बैंक के मैनेजरों को पत्र भेजा गया है। इसके बाद सरकारी खाते में रकम वापस करने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें