Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCouple Accused of Assault and Threatening Manager at SBFC Finance

दंपति पर फाइनेंस शाखा के मैनेजर से मारपीट करने का आरोप

मेट्रोपोल सिटी निवासी दंपति पर फाइनेंस शाखा के मैनेजर के साथ मारपीट और अगवा करने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह विवाद सेल्स डिपार्टमेंट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 23 Nov 2024 05:53 PM
share Share

विवाद के चलते मेट्रोपोल सिटी निवासी दंपति पर एक फाइनेंस शाखा में आकर वहां के मैनेजर से मारपीट का आरोप लगाया है। मैनेजर को अगवा करने की धमकी देने का भी आरोप है। शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूल रूप से गांव मनकरी फतेगंज पश्चिमी बरेली यूपी हाल आवास विकास निवासी सूरज कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एसबीएफसी फाइनेंस रुद्रपुर शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बीते 14 नवंबर को उनकी शाखा में सेल्स डिपार्टमेंट में कार्य करने वाली दो महिलाओं में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के साथ मिलकर बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद उन्होंने मामला शांत नहीं होने तक दोनों को ऑफिस आने के मना कर दिया। 16 नवंबर की दोपहर इस बात को लेकर एक महिला मेट्रोपोलो सिटी निवासी अनीता लोहानी अपने पति विजेंद्र सिंह को लेकर ऑफिस पहुंच गई। आरोप था कि यह स्टाफ के सामने दंपति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इसके बाद उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए। आरोप है कि दंपति उनको अगवा करने की धमकी दे रहे हैं। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें