ऊधमसिंह नगर में 12 डेयरियां और स्थापित की जाएंगी
रुद्रपुर में सहकारिता विभाग 12 नई दुग्ध डेयरियां स्थापित करेगा। इससे किसानों को अपने नजदीक दूध बेचने की सुविधा मिलेगी। जिले में वर्तमान में 477 डेयरियां संचालित हैं। नए डेयरियों के माध्यम से किसानों...
रुद्रपुर, संवाददाता। सहकारिता विभाग ऊधमसिंह नगर जिले में 12 दुग्ध डेयरियां और स्थापित करेगा। इससे ग्रामीण अंचलों में किसानों को अपने नजदीक ही दूध बेचने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सोमवार को डेयरी विकास प्राधिकरण के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले में 477 डेयरियां संचालित हो रही हैं। सितारगंज में 59, रुद्रपुर में 87, गदरपुर में 38, बाजपुर में 45, खटीमा में 182, काशीपुर में 30 और जसपुर में 36 डेयरियां स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग अब ऐसे नए स्थानों पर 12 डेयरियों को स्थापित करेगा, जहां पर कोई दुग्ध डेयरी नहीं है। 12 नई डेयरियों के स्थापित होने से किसान अपने दुग्ध को आसानी से बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित डेयरियों के माध्यम से लगभग 40 हजार लीटर दूध प्रतिदिन बिक्री किया जाता है। नई डेयरियों को स्थापित करने के लिए स्थान चयनित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।