Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरContract Workers Demand 25 Minimum Wage Increase in Sidkul Company Protest

फैक्ट्री के ठेका श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

सितारगंज में, सिडकुल की एक कंपनी के ठेका श्रमिकों ने न्यूनतम मजदूरी में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना दिया। लगभग 100 मजदूरों ने काम बंद कर दिया और फैक्ट्री के गेट पर नारेबाजी की। उनका कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 9 Sep 2024 12:33 PM
share Share

सितारगंज। सिडकुल की एक कंपनी के ठेका श्रमिकों ने बेसिक सैलरी में न्यूनतम मजदूरी को 25 प्रतिशत बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। फैक्ट्री के करीब 100 मजदूरों ने काम नहीं किया। सोमवार को फैक्ट्री की प्रथम‌ शिफ्ट सुबह आठ बजे शुरू हुई। फैक्ट्री के ठेका श्रमिकों ने ड्यूटी से इनकार कर नारेबाजी करते हुए फैक्ट्री के गेट पर धरना दिया। उनका कहना था कि सरकार ने मजदूरी 25 प्रतिशत बढ़ाई है, लेकिन उन्हें बढ़ी हुई मजदूरी नहीं मिल रही है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि उनकी फैक्ट्री इंजीनियरिंग वर्ग के श्रमिकों की फैक्ट्री है। जबकि सरकार ने आदेश नॉन इंजीनियर श्रमिकों के लिए निकाला है। यह आदेश उनके यहां कार्यरत ठेका श्रमिकों पर लागू नहीं होता है। यहां अजय सिंह, गिरीश, नंदन, जगमोहन, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें