Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsConsumers will get ten kg per unit of free grain

उपभोक्ता को दस किग्रा प्रति यूनिट मुफ्त मिलेगा अनाज

अंत्योदय, बीपीएल व एनएफएसए कार्डधारकों को प्रत्येक यूनिट 10 किलोग्राम गेहूं चावल और एक किलोग्राम दाल मुफ्त दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 27 July 2020 05:52 PM
share Share
Follow Us on

अंत्योदय, बीपीएल व एनएफएसए कार्डधारकों को प्रति यूनिट 10 किलोग्राम गेहूं , चावल और एक किलोग्राम दाल मुफ्त दी जाएगी। पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट ने बताया कि जुलाई-अगस्त माह के लिए आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन एक अगस्त से वितरित किया जाएगा। इसमें 6 किलोग्राम गेहूं और 4 किलोग्राम चावल शामिल है। जो प्रत्येक यूनिट के हिसाब से कोटाधारक उपभोक्ताओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। निशुल्क अनाज के साथ ही एक किलो ग्राम मूंग की दाल भी मुफ्त वितरित की जानी है। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि अंत्योदय, बीपीएल व खाद सुरक्षा राशन कार्ड धारकों को ही नि:शुल्क दस किलोग्राम राशन प्रत्येक यूनिट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले कोटाधारको पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें