Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsConstruction of Dilapidated Road to Benefit Local Community and Students in Kichha

किच्छा-सिरौली मार्ग का जल्द होगा निर्माण : बेहड़

किच्छा में विधायक तिलकराज बेहड़ ने जनता इंटर कॉलेज से सिरौली जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की घोषणा की। यह सड़क 1.4 किमी लंबी होगी और इसके निर्माण पर 87 लाख रुपये खर्च होंगे। स्थानीय लोग लंबे समय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 28 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज से सिरौली को जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द कराया जाएगा। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थानीय लोग लंबे समय से इसे बनवाने की मांग कर रहे थे। शनिवार को प्रेस नोट जारी कर विधायक बेहड़ ने बताया कि नहर किनारे लगभग 1.4 किमी. लंबे इस मार्ग को 87 लाख की लागत से बनवाया जाएगा। पूर्व में भी उनके विधायक रहते 20 वर्ष पूर्व इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। उनके प्रयासों से राज्य योजना के अंतर्गत इस मार्ग के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क के निर्माण से जनता इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शहर तथा आसपास के गांववासियों को लाभ मिलेगा। सड़क की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें