ऑपरेशन सिंदूर के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार
शांतिपुरी में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पाकिस्तान पर बलूचिस्तान के अधिग्रहण का आरोप लगाया और भारत सरकार से अपील...

शांतिपुरी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। गुरुवार को एक बयान में उन्होंने कहा है कि देश में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय जब रियासतों का बंटवारा हो रहा था, उस समय पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करके उसे जबरन पाकिस्तान में मिला लिया। भारत के पास बलोच लोगों के साथ हुए उस अन्याय और कश्मीर में बेवजह दखल करने वाली पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने का यह बढ़िया मौका है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करके पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को कब्जे में लेकर बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश बनाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।