Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Protests Police Raids at Rajkumar Bajaj s Home over Rishabh Bajaj Case

व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी के घर दबिश का विरोध

किच्छा में कांग्रेस नेताओं ने राजकुमार बजाज के घर पुलिस की दबिश का विरोध किया। उनके पुत्र ऋषि बजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी के घर दबिश का विरोध

किच्छा, संवाददाता। व्यापार मंडल के निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज के घर पुलिस की दबिश का शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया। बजाज के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी को लेकर पुलिस ने दबिश दी थी। कांग्रेसियों ने पुलिस से कांवड़ियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। मंगलवार को निवर्तमान नगर अध्यक्ष बजाज का पुत्र ऋषि बजाज किच्छा के कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर किच्छा आ रहा था। आरोप है कि इस दौरान कांवड़ियों का रुद्रपुर में पप्पू ढाबे के पास विवाद हो गया था। इसके बाद गुरुवार को रुद्रपुर पुलिस ने ऋषि बजाज और किच्छा के अन्य कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार रात रुद्रपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ राजकुमार बजाज के घर पहुंच कर ऋषि बजाज को पकड़ने के लिए दबिश दी। इससे गुस्साए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय की अगुवाई में कांवड़ लेकर आए युवकों ने शुक्रवार को कोतवाली में प्रदर्शन किया। गणेश उपाध्याय ने प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी कोतवाल निशा यादव और निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार से वार्ता कर आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष युवकों पर केस दर्ज किया है। विवाद दूसरे पक्ष का हुआ था। ऋषि बजाज ने बीचबचाव करने का कार्य किया था। उन्होंने राजकुमार बजाज के घर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। उपाध्याय ने ऋषि बजाज और अन्य कांवड़ियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, नरेन्द्र कान्नोडिया, सोरो मुनि, हर्ष खुराना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें