नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
काशीपुर में कांग्रेसियों ने नगर निगम गेट पर विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लक्ष्मीपुर माइनर नहर के कार्य, आवारा पशुओं की समस्या, सफाई...
काशीपुर संवाददाता। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एमएनए को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। मंगलवार को नगर निगम गेट पर संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एमएनए विवेक राय को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लक्ष्मीपुर माइनर नहर का कार्य जल्द शुरू करने, नगर के प्रत्येक मोहल्ले, गली में आवारा पशुओं का प्रकोप होने, समस्त वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही असुविधा को दूर करने, मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए फॉगिंग की व्यवस्था करने, शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अलका पाल, रवि ढींगरा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, सफीक अंसारी, फिरोज खान, अब्दुल कादिर, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।