Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Candidate Umesh Singh Rathore s Energetic Campaign in Khatima

कांग्रेस प्रत्याशी राठौर ने इस्लामनगर, गोटिया में झोंकी ताकत

खटीमा में कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी का प्रचार तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कीं और लोगों से वोट देने की अपील की। राठौर ने कहा कि जीतने पर अधूरे विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी का तूफानी प्रचार जोरों पर है। शुक्रवार देर शाम गोटिया और इस्लामनगर में कई जगह उन्होंने नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने जनता से राठौर को वोट देने की अपील की। बॉबी राठौर ने लोगों से हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सड़कों की नालियों के कार्य अधूरे हैं, जीतने पर वह तुरंत पूरे कराएंगे। नई सड़कों का निर्माण होगा और स्ट्रीट लाइट से शहर जगमगाएगा। शनिवार को भी कई टीमों ने भूड़ महोलिया, राजीव नगर, अमांऊ, चंद्रवाटिका में घर-घर जाकर बॉबी राठौर के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान विधायक भुवन कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी, नरेंद्र आर्य, विनोद चंद, नासिर खान, ऊषा सक्सेना, रेखा सोनकर, अराफात, ताहिर, संजीव पासवान, लक्ष्मण सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें