Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Candidate Umesh Singh Rathore Campaigns for Khatima Municipality President

खटीमा में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी बॉबी राठौर ने मांगे वोट

खटीमा के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर ने लोहियाहेड रोड और आदर्श कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे। विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने भी कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। राठौर ने विकास, सड़क, और मूलभूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 16 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। नगरपालिका खटीमा के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी ने गुरुवार को लोहियाहेड रोड व आदर्श कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे। खटीमा क्षेत्र के विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने भी जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी के समर्थन में अल्केमिस्ट रोड, वार्ड नंबर 11 व वार्ड नंबर 7 में नुक्कड़ सभा कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधायक कापड़ी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान बॉबी राठौर ने जनता से सड़क, लाइट और मूलभूत सुविधाओं को अध्यक्ष बनने के बाद मुहैया कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि विकास ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान कविता कापड़ी, दीया राठौर, ऊषा सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद्र, नरेन्द्र आर्य, रमेश रौतेला, नीरज कन्याल, गगनदीप, विक्रम सिह चौहान, रेखा सोनकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें