Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsConcerns Over Demographic Changes in Khatima Raised by Ex-Servicemen

खटीमा में जनसांख्यिकी बदलाव से पूर्व सैनिक चिंतित

खटीमा में पूर्व सैनिकों ने जनसंख्या असंतुलन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया और सरकारी कर्मचारी बाहरी लोगों को जमीन बेचकर और उनके दस्तावेज़ बिना जांच जारी कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
खटीमा में जनसांख्यिकी बदलाव से पूर्व सैनिक चिंतित

खटीमा, संवाददाता। खटीमा में जनसांख्यिकी बदलाव को लेकर पूर्व सैनिको ने चिंता जताई है। उन्होंने जनसंख्या असुंतलन को राज्य के लिए खतरा बताया है। कहा कि राज्य के इस असुंतलन के लिए कुछ भूमाफिया और कर्मचारी जिम्मेदार हैं। यह लोग बाहरी लोगों को जमीन बेच रहे हैं। वहीं सरकारी कर्मचारी बगैर किसी जांच पड़ताल के बाहरी लोगों के आधार कार्ड से लेकर स्थाई निवास, जाति प्रमाणपत्र भी जारी कर रहे हैं। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गम्भीर सिंह धामी के नेतृत्व में रविवार को तहसील पहुंचे पूर्व सैनिकों ने खटीमा में हो रहे डेमोग्रेफी बदलाव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट को सौंपा।

पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से बाहरी लोगों का डोर-टू-डोर सत्यापन करने, उनके आधार कार्ड, राशनकार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्रों की जांच करने, इनको जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा खटीमा में आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में नेत्र सिंह ज्याला, खीमानंद जोशी, मदन सिंह, नवीन सिंह ज्याला, हरी सिंह, मोहन सिंह, करन बहादुर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें