मीट के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को कमेटी गठित
किच्छा और पुलभट्टा में अवैध मीट के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसमें नगरपालिका, पुलिस और पशुपालन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि अवैध...
किच्छा, संवाददाता। किच्छा एवं पुलभट्टा में अवैध मीट के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें नगरपालिका, पुलिस व पशुपालन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से मीट का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की गई। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सिरौली समेत कई क्षेत्रों में लगातार अवैध मीट के कारोबार की शिकायत मिल रही है। बताया कि मीट का अवैध कारोबार बंद करने के लिए नगरपालिका, पुलिस और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। प्रशासन की टीम समय-समय पर मीट के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामार अभियान चलाएगी। इसके साथ ही स्लाटर हाउस को नियमानुसार संचालित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, पुलभट्टा थाना इंचार्ज ब्रिजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।