श्याम टाकीज और आवास विकास में नालों की सफाई
नगर निगम ने मानसून शुरू होने से पूर्व गंदगी के ढेर से बजबजा रहे बढ़े नालों की सफाई का काम करना शुरू कर दिया है। अब तक निगम के कर्मी शहर में कई स्थानों पर नालों की सफाई कर चुके हैं। वहीं सफाई कार्य के...
नगर निगम ने मानसून शुरू होने से पूर्व गंदगी के ढेर से बजबजा रहे बढ़े नालों की सफाई का काम करना शुरू कर दिया है। अब तक निगम के कर्मी शहर में कई स्थानों पर नालों की सफाई कर चुके हैं। वहीं सफाई कार्य के दौरान खुद नगर आयुक्त जय भारत सिंह मौके पर मौजूद रहे।बुधवार को नगर निगम की टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर से घंटा घर चौक, श्याम टाकीज और आवास विकास रिंग रोड में नालों की सफाई की। इस मौके पर नगर आयुक्त ने बताया कि नालों के गंदगी से भरे होने के कारण बरसात के मौसम पानी सड़कों या अन्य स्थानों में बहने लगता है। इससे व्यापारियों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए निगम ने अभी से बढ़े नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।