सिटी कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया एनसीसी दिवस
सिटी कॉन्वेंट स्कूल में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक और एनसीसी के अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। एनसीसी कैडेट्स ने ध्वज को सलामी देकर परेड की और...
सिटी कॉन्वेंट स्कूल में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, आर्मी विंग एएनओ लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट, नेवी विंग एएनओ सब लेफ्टिनेंट वंदना जोशी, एयर विंग एएनओ थर्ड ऑफिसर लक्ष्मी मेहता तथा परमानेंट इंस्ट्रक्टर सतीश नाथ गोस्वामी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ध्वज को सलामी देकर परेड की गई। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) अपनी 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। विद्यालय के आर्मी, नेवी तथा एयर एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम कविताएं आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।