अल्कैमिस्ट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर निकाली जागरूकता रैली
पॉलीथीन का उपयोग न करने का किया आह्वान अल्कैमिस्ट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर निकाली जागरूकता रैलीअल्कैमिस्ट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को लेकर निकाली जागरूकता रैलीअल्कैमिस्ट स्कूल के बच्चों...
अल्कैमिस्ट स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान करते हुए पौधारोपण किया। बुधवार को अल्कैमिस्ट स्कूल ऑफ एजुकेशन व अल्कैमिस्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में स्कूल बच्चें पर्यावरण बचाने को लेकर पौधारोपण करने, पॉलीथीन का उपयोग न करने जैसे श्लोगन हाथों में लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्कूल में इस दौरान पर्यावरण को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर के साथ ग्रामीण सड़क के किनारे पौधारोपण किया। विद्यालय चेयरपर्सन दिव्या रावत ने कह कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र रावत, प्राचार्य डॉ. जयपाल गंगवार, प्रधानाचार्य विक्टर आइवन, दिनेश चिलकोटी, विक्की रावत, सुनील मिश्र, सुमित चंद, अनीता मौर्य, अंजलि, निशा चंद, सुनीता जोशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।