खेल महाकुंभ में अलकेमिस्ट के बच्चों ने लगायी पदकों की झड़ी

चकरपुर वन चेतना मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ में अलकेमिस्ट के बच्चों ने पदकों की झड़ी लगा दी। बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गोला फेंक में प्राची भंडारी ने...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरFri, 28 Dec 2018 06:53 PM
share Share

चकरपुर वन चेतना मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ में अलकेमिस्ट के बच्चों ने पदकों की झड़ी लगा दी। बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गोला फेंक में प्राची भंडारी ने स्वर्ण पदक, ऊंची कूद में किरन भंडारी ने रजत पदक, दिपांशी ज्याला ने भाला फेंक में रजत पदक, कनिष्का ने कांस्य पदक, अंजलि बिष्ट ने कांस्य पदक, पुलकीत चंद ने लंबी कूद में रजत, जतिन राना ने भाला फेंक में रजत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। चयनित सभी बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रुद्रपुर जायेंगे। यहां विद्यालय चेयरपर्सन दिव्या रावत, विक्टर आईवन, विक्की रावत, संचित सक्सेना, पंकज प्रजापति, डीएस रावत ने सभी विजयी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें