मुख्य अभियंता ने किया शक्तिफार्म-सिरसा मार्ग का निरीक्षण
सितारगंज। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हलद्वानी दीपक यादव ने सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक 15.3 किमी लम्बाई में 25 करोड़ की लागत से बन रही सड़क...
लोनिवि के मुख्य अभियंता हल्द्वानी दीपक यादव ने सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक 15.3 किमी लम्बाई में 25 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को कार्य में गुणवत्ता और समय से पूरा करने के निर्देश दिये।
सिरसा मोड़ से सिडकुल तक सड़क निर्माण व सूखी नदी पर पुल निर्माण के लिए वर्षों से क्षेत्र के लोग आन्दोलित थे। सूखी नदी पर 10 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण चल रहा है। शक्तिफार्म से सूखी नदी तक करीब 13 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। वन विभाग की आपत्ति से शक्तिफार्म से सिरसा मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य चार वर्षों में शुरू नहीं हो पाया था। विधायक सौरभ बहुगुणा ने सारी आपत्तियां दूर कराते हुए इस सड़क को वित्तीय स्वीकृति दिलायी है। मंगलवार को लोनिवि के मुख्य अभियंता ने सड़क निर्माण का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने 2021 में सड़क निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये। यहां छह मीटर स्पान की पांच पुलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें दो पुलियों में स्लब पड़ चुका है। यहां ईई जेएस रावत, एई आलोक आली, अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह मौजूद रहे। इसी सप्ताह में अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत भी सड़क निर्माण का निरीक्षण कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।