छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आया आरोपी पंतनगर में गिरफ्तार
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी सुशील शर्मा को पंतनगर से गिरफ्तार किया। उसके पास से 37.1 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह गांजा जगदलपुर से...
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस टीम ने मंगलवार रात छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी को पंतनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 37.1 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एंटी नारकोटिक्स प्रभारी पावन स्वरूप के बताया कि मंगलवार रात उनको पंतनगर क्षेत्र में गांजे की खेप आने की सूचना मिली थी। इसपर रात एएनटीएफ और थाना पंतनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिडकुल चौक के पास कार सवार आजाद नगर ट्रांसिट कैंप निवासी सुशील शर्मा पुत्र छोटेलाल को 37.1 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुशील ने बताया कि वह गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया है। वहीं कार सुनील मेहरा और उसे ही गांजा देने जा रहा था। सुनील ने उसे छत्तीसगढ़ भेजकर गांजा मंगवाता है। इसको लाने के वह उसे 40 हजार रुपये देता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी सुनील की तलाश कर रही है। एसटीएफ की एएनटीएफ से पावन स्वरूप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी, थाना पंतनगर पुलिस से अशोक कुमार, दिनेश रावत, और भूपाल सिंह रहे।
पहाड़ों से मुकाबले तीन गुना सस्ता मिलता है छत्तीसगढ़ में गांजा
पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पहाड़ो के मुकाबले छत्तीसगढ़ में गांजा तीन गुना सस्ता मिलता है। गिरफ्तार आरोपी सुशील ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 27 सौ से 3 हजार रुपये किलो गांजा मिलता है। जबकि पहाड़ो में तीन गुना ज्यादा करीब 9 हजार रुपये किलो गांजा मिलता है।
एसटीएफ ने 6 लाख, तो पुलिस ने आंकी 10 लाख की कीमत
एसटीएफ की की एएनटीएफ ने बरामद 37.1 किलो गांजे की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये बताई है। जबकि पुलिस अधिकारियों ने गांजे की कीमत 10 लाख रुपये आंकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।