Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCEO Manish Kumar Directs FPOs to Enhance Activity and Implement Business Plans in Rudrapur

कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें एफपीओ : सीडीओ

रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने एफपीओ को कार्ययोजना और बिजनेस प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एफपीओ की सक्रियता पर असंतोष व्यक्त किया और सभी एफपीओ को सक्रिय करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें एफपीओ : सीडीओ

रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिले के कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को अपनी कार्ययोजना और बिजनेस प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफपीओ की कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी और जो भी नए प्रस्ताव हैं, उन्हें जिला योजना, नाबार्ड, सीएम आरकेवाई, सहकारिता, रीप आदि योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक के दौरान सीडीओ ने एफपीओ की सक्रियता को लेकर असंतोष व्यक्त किया और मुख्य कृषि अधिकारी व डीडीएम नाबार्ड को जिले में गठित सभी एफपीओ को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक माह एफपीओ के साथ बैठक आयोजित करने के साथ-साथ उनकी कार्ययोजना, बिजनेस प्लान, वर्किंग प्लान, क्रेडिट प्लान, सीसी लिमिट, उत्पादन और गुणवत्ता की समीक्षा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी एफपीओ को अधिक से अधिक किसानों को संगठन से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के साथ बिजनेस माइक्रो प्लान साझा किया जाए। साथ ही, एफपीओ को डेयरी, पशुपालन और मिलेट्स (मोटे अनाज) के उत्पादन और विपणन पर भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। सीडीओ ने आश्वासन दिया कि एफपीओ को आवश्यकतानुसार सभी विभागीय सहायता प्रदान की जाएगी। सीडीओ ने डीडीओ, मुख्य कृषि अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी तीज-त्योहारों और मेलों में एफपीओ के स्टॉल लगाए जाएं, जिससे उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध हो सके और किसानों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो। बैठक में सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी जसपुर सीएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ़ अभय सक्सेना, डीडीएम नावार्ड राजीव प्रियदर्शी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल, एआर कोऑपरेटिव सुमन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, एफपीओ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें