Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCentral Water Commission Officials Inspect Prime Minister s Agricultural Irrigation Scheme in Udham Singh Nagar

केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक ने सिंचाई योजना को परखा

बुधवार को निदेशक केन्द्रीय जल आयोग गोवर्धन प्रसाद और उपनिदेशक मानस हंस यादव ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (हर खेत को पानी) के तहत चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 16 Oct 2024 07:08 PM
share Share

जनपद भ्रमण पर बुधवार को पहुंचे निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा गोवर्धन प्रसाद और उपनिदेशक केन्द्रीय जल आयोग मानस हंस यादव ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (हर खेत को पानी)-422 कलस्टर मद अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं को लेकर धरातल पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिले के अन्तर्गत संचालित हर खेत को पानी योजना 422 कलस्टर मद अन्तर्गत 68 कलस्टर एवं 263 उपयोजना हैं। इनकी प्राकलित धनराशि 5666.61 लाख है। इन योजना के अंतर्गत 188.864 किमी. गूल का निर्माण कर सिंचित सृजन क्षमता सृजित किया जाना प्रस्तावित है। योजना लक्ष्य के सापेक्ष में 3095.74 लाख का व्यय कर 150.20 किमी. गूल व 2848.15 का सिंचन क्षमता का सृजन किया गया है।

बुधवार को निदेशक केन्द्रीय जल आयोग गोवर्धन प्रसाद और उपनिदेशक मानस हंस यादव ने योजनाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर विकास खंड काशीपुर और बाजपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कहा कि योजना के अंतर्गत 4.68 किमी. गूल निर्माण कर 90.99 की सृजन क्षमता किया गया है। इससें लगभग 80 परिवार लाभान्वित हुए हैं। इस मौके पर अभियन्ता लघु सिंचाई वृत्त हल्द्वानी राजीव रंजन, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई खण्ड उधमसिंह नगर सुशील कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड रुद्रपुर आरएस नेगी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपखण्ड काशीपुर एमएम शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें