सेल टैक्स की टीम ने खटीमा में पकड़ा चीनी का ट्रक सितारगंज में छापा
-अफसरों ने टैक्स चोरी के संदेह पर खटीमा में चीनी से भरा ट्रक बरामद किया है। इसके बाद चीनी पर लगने वाले टैक्स के मामले में अफसरों की टीम ने फूड विभाग...
सितारगंज। हमारे संवाददाता
कर चोरी के संदेह में अधिकारियों ने एक ट्रक को पकड़ा। इसके बाद टीम एक दुकान पर जांच करने पहुंची, लेकिन व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों के भारी हंगामे के बाद टीम को दुकान से लौटना पड़ा।
खाद्य निरीक्षक आशा आर्य ने बताया कि सेल टैक्स विभाग के अफसरों ने सेल्स टैक्स विभाग खटीमा ने चीनी के बोरों से लदा एक ट्रक पकड़ा है। विभाग को कर चोरी और चीनी तस्करी किये जाने का संदेह है। कुछ तथ्य सामने आने के बाद टीम ने सितारगंज की एक दुकान में चीनी के सैंपल लेने के लिये मदद मांगी थी। इसे लेकर दोनों विभागों की संयुक्त टीम दुकान पर पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम के आते ही व्यापारी वहां जुट गये और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया। इसके चलते टीम को लौटना पड़ा। सेल्स टैक्स उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार ने बताया कि टीम जांच के लिये दुकान पर पहुंची थी। वहां मामूली विवाद भी हुआ। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
उधर, निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल ने आरोप लगाया कि सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी-कर्मचारी छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। व्यापारी पहले ही कोरोना की मार से परेशान हैं। अब टैक्स को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोप लगाया कि अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी भी व्यापार मंडल को नहीं दी।
खांडसारी पर नहीं लगता टैक्स
खाद्य निरीक्षक आशा आर्य ने बताया कि दो प्रकार की चीनी का उत्पादन होता है। इसमें खांडसारी चीनी पर सेलटैक्स की छूट प्रदान की गई है। जबकि सामान्य चीनी पर टैक्स का प्रावधान है। बताया कि सेल्स टैक्स विभाग को संदेह है कि टैक्स चोरी के उद्देश्य से चीनी की तस्करी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।