ऊधमसिंह नगर में धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
ऊधमसिंह नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कन्या छात्रावास में बालिकाओं को फल और वस्त्र वितरित किए। पौधारोपण के कार्यक्रम के तहत 75...
रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपाइयों में काफी उत्साह देखा गया। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कन्या छात्रावास में बालिकाओं को फल और वस्त्र वितरित किए। भाजपा नेता चुघ मंगलवार को पिता चुन्नी लाल चुघ, पत्नी पूजा चुघ, भाई तरुण चुघ, मनीष चुघ के साथ श्री दूधिया बाबा कन्या छात्रावास पहुंचे। उन्होंने बालिकाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को फल और वस्त्र वितरित किए। उन्होंने काशीपुर रोड स्थित भगवानपुर केआरआईटी कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। उसके बाद भूरारानी स्थित फर्स्ट स्टेप स्कूल में 75 पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा और भारत पांचवीं से तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में दुनिया के सामने आएगा। इस दौरान छात्रावास में प्रेमा पुरोहित, राधेश्याम त्रिपाठी, अनुपम मोंगा, अंकित श्रीवास्तव, गौरव ठाकुर, विजय कुमार, भूपदेव, प्राचार्य डॉ. अमरनाथ वर्मा, सुमित, अखिलेश, गोपाल सिंह, योगेश नेगी, दिव्य प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, ऋषभ वर्मा, संजीव मंडल, सचिन कुमार, अंकित शर्मा, सत्यव्रत सेन, पंकज कुमार, उवेश अंसारी, शिवकुमार, राजकोली , अमित गोड, राजू कोली आदि मौजूद रहे।
उधर, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में वार्ड नंबर 33 सिंह कॉलोनी स्थित श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की गई। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुशील चौहान, बबलू सागर, आयुष तनेजा, भुवन गुप्ता, डॉ़ राकेश सिंह, अक्षय गहलोत, सतपाल गंगवार, प्रशांत सिंह, हीरा बल्लभ पांडेय, आदेश राणा, वरुण गहलोत, संजय कुमार, तरुण कुमार, हरेन्द्र, हिमांशु चौहान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।