सिटी कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस
खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एनसीसी के 76वें वर्षगांठ पर कैडेट्स ने देशभक्ति गीत और...
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय,प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान,आर्मी विंग ए एन ओ लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट ,नेवी विंग ए एन ओ सब लेफ्टिनेंट वंदना जोशी, एयर विंग ए एन ओ थर्ड ऑफिसर लक्ष्मी मेहता तथा परमानेंट इंस्ट्रक्टर सतीश नाथ गोस्वामी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी ध्वज को सलामी देकर, परेड की गई। राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी) अपनी 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह हैं। विद्यालय के आर्मी ,नेवी तथा एयर एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें देशभक्ति गीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम कविताएं आदि शामिल रही।विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट हैं। यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है। एनसीसी भी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। क्योंकि उस दिन 1947 में दिल्ली में पहली इकाई स्थापित की गई थी। विद्यालय प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य - एकता और अनुशासन - छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा, समर्पण, अनुशासन और आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। इस अवसर पर विद्यालय के तीनों विंग के एनसीसी कैडेट्स को उनके विभिन्न कैंपों में प्रतिभाग के प्रमाण पत्र और रैंक लगाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।