Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCelebration of Guru Nanak Dev Maharaj s Birth Anniversary with Community Service and Free Eye Camp

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरु वाणी का बखान ,गुरु का अटूट लंगर बरता

खटीमा में श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगतो ने भजन कीर्तन किया और गुरु की महिमा का बखान किया। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 17 Nov 2024 12:14 PM
share Share

खटीमा। श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा खटीमा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। अखंड पाठ के भोग के बाद दीवान हाल में गुरवाणी में गुरु महिमा का बखान किया गया। कार्यक्रम में संगतो ने भजन कीर्तन कर गुरु की महिमा पर चर्चा की। गुरुद्वारा परिसर में गुरु नानक देव महाराज की वाणी का बखान करते हुए संतों ने उनके दर्शाए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण संभव बताया। इसके साथ ही अटूट लंगर बरता गया। क्षेत्र के संगतों ने बड़ी संख्या में गुरु के भंडारे का आनंद लिया । गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा, उपाध्यक्ष अनिल बत्रा, सचिन जगजीत सिंह मल्ली, कोषाध्यक्ष रमनदीप सिंह सेठी, प्रबंधक जतिन बत्रा, हरजीत सिंह , बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह , ज्ञानी हरदेव सिंह , हरवेज सिंह खिंडा, जगतार सिंह, राजू सुनेजा, गुरदयाल सिंह खिंडा ने संगतों की सेवा की और उनका आभार जताया। इस दौरान गुरुद्वारा में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा बाठला ने लगभग डेढ़ सौ मरीजों का परीक्षण किया। कैंप व्यवस्थापक अर्जुन टम्टा ने बताया कि परीक्षण के बाद 8 नेत्र रोगियों को निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु हड़ताल भेजा गया। शेष नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। 16 नेत्र रोगियों को नजर के चश्मे दिए गए। शिविर में महेंद्र मानसी, रेनू, स्नेहा, व ज्योति की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें