नोजगे में दो दिवसीय गणित कार्यशाला का शुभारम्भ
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मेम में सीबीएसई सीओई देहरादून द्वारा दो दिवसीय गणित विषय की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के 25 विद

खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मेम में सीबीएसई सीओई देहरादून द्वारा दो दिवसीय गणित विषय की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 25 विद्यालयों के 41 शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। शुकवार को नोजगे पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित गणित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुरेन्दर कौर हैप्पी मैम, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, रिसोर्स परसन के रूप में नालंदा रेसीडेन्शियल स्कूल किच्छा के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार दुबे एवं लिटिल एंजल स्कूल किच्छा के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने किया। कार्यशाला के प्रथम दिवस के अन्तर्गत रिसोर्स परसन द्वारा सभी अध्यापकों को प्लानिंग, कन्सेप्ट एनालिसिस, लर्निंग स्ट्रेटजी, रचनावाद एवं ग्रुप बनवाकर गणित विषय से संबंधित गतिविधियां करायी गईं। यहां उप प्रधानाचार्य एचसी पंत, आरपी पंत, विरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह सौन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।