महिला की शिकायत पर मंडी सहायक व परिवार पर केस
बगवाड़ा मंडी की रहने वाली एक महिला ने मंडी सहायक रामनगर पर परिवार व साथियों के साथ उसके पति पर हमला करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबन्ध में बगवाड़ा चौकी में तहरीर सौंप मंडी सहायक समेत अन्य...
पुलिस को सौंपी तहरीर में बगवाड़ा मंडी निवासी पूजा का कहना है कि उसके पति मंडी परिषद में मस्टररोल पर मैस में सुपरवाइजर है। 21 सितंबर को पति डयूटी कर घर वापिस लौट रहे थे कि रामनगर में तैनात मंडी सहायक संजीव पाठक परिवार के साथ उसके पति के साथ अभद्रता करने लगे। मामला शांत कराने के बाद 22 सितंबर को फिर एक बार मंडी सहायक,उसकी पत्नी,बेटा व अन्य चार पांच लोग आए और गाली गलौच करते हुए लोहे की रॉड से पति पर हमले की कोशिश करने लगे। वह बीच-बचाव करने पर पहुंची तो आरोपी ने परिवार के साथ उस पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और बमुश्किल बीच बचाव करवाया। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर,मंडी सचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि चूंकि मंडी सहायक की तैनाती रामनगर में है। मामले में शिकायती पत्र एवं आला अधिकारियों के आदेशानुसर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।