बैरिकेडिंग तोड़कर एसपीओ के साथ मारपीट करने वाले के विरुद्ध मुकदमा
बैरिकेडिंग तोड़कर कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलकर एक युवक ने एसपीओ के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने एसपीओ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को नदन्न क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए...
बैरिकेडिंग तोड़कर कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलकर एक युवक ने एसपीओ के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने एसपीओ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को नदन्न क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में एसपीओ सचिन कुशवाहा ने कहा कि वह वार्ड संख्या 11 के नरेश वाली गली में बने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर था। शुक्रवार की शाम को राजीव नगर निवासी सुमित गुप्ता कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग तोड़ बाहर आ गया। बाहर आकर आरोपी गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आसपास तैनात पुलिस के जवान भी मौके पर पह पहुंच गए। झनकईया थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि आरोपी सुमित गुप्ता के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 353, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का चिकित्सकों के परामर्श के बाद सामाजिक दूरी को अपनाते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।