Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCar Driver Charged for Hitting Woman in Nanakmatta Serious Injuries Reported
महिला को टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा
नानकमत्ता में एक कार चालक के खिलाफ महिला को टक्कर मारकर घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी और पोते के साथ टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी कुसुम...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 01:57 PM

नानकमत्ता महिला को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुधीर कुमार निवासी वार्ड पांच ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह 30 अप्रैल की रात्रि नौ बजे अपनी पत्नी कुसुम देवी एवं पोता शिवांश के साथ टहल रहे थे। गुरूद्वारा रोड की ओर से तेज रफ्तार की कार के चालक गुरविंदर उर्फ मोमी ने ने उसकी पत्नी कुसुम देवी को टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। कुसुम देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।