Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCar Driver Charged After Collision with Bike in Sitarganj

बाइक को टक्कर मारने के मामले में कार चालक पर मुकदमा

सितारगंज। बाइक को टक्कर मारने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को उसके पिता निरंज

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 13 Nov 2024 04:59 PM
share Share

सितारगंज। पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को उसके पिता निरंजन सिंह और अमित सिंह दर्शन के लिए नानकमत्ता साहिब जा रहे थे। रास्ते में चीकाघाट पुल से पहले खटीमा की ओर से आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे जसवीर ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जसवीर ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक घटनास्थल से 100 मीटर आगे अपनी कार को ठीक कर रहा है। तब मौके पर पहुंचकर जब उसने कार चालक से घटना की जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने उससे ठीक से बात नहीं की। उसने बताया कि कार सवारों में से उसने एक की पहचान बेरीघाट, खटीमा निवासी सेवा सिंह के रूप में की है। मामले में पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें